नजीबाबाद, उत्तर प्रदेश, नगर संवाददाता: अखिल भारतीय राष्ट्रीय स्नातक संघ के जिला बिजनौर के जिलाध्यक्ष दीपक कर्णवाल द्वारा स्नातक संघ की जिले की नई कार्यकारिणी की घोषणा की गयी। जिसमे उनके द्वारा नजीबाबाद निवासी सीमा कर्णवाल व हिमांशु तायल को जिला महामंत्री, शुभम ग्रोवर व विशाल शर्मा को जिला उपाध्यक्ष, हार्दिक अग्रवाल को जिला मंत्री व धामपुर नगर से मोहित कर्णवाल व तुषार माहेश्वरी को जिला उपाध्यक्ष, नितिन कुमार, मिथुन कुमार व नरेश कुमार को जिला मंत्री बनाया गया। जिलाध्यक्ष दीपक कर्णवाल ने सभी नवमनोनित पदाधिकारियों से आशा की है की वह एकजुट होकर संगठनात्मक कार्य को गति प्रदान करेंगे। जिलाध्यक्ष के आवास पर आयोजित बैठक में प्रदेश संगठन महामंत्री हिमांशु गोयल ने संगठन की विचारधारा बताई। उन्होंने बताया कि अखिल भारतीय स्नातक संघ में सभी स्नातक युवक व युवतियों को आगे बढ़ने का मौका मिलेगा। जिलाध्यक्ष ने सीमा कर्णवाल व हिमांशु तायल को मनोनयन पत्र सौंपा।