कवरेज करने गए पत्रकार के साथ थाने में तैनात दरोगा ने की बदसलूकी

मैनपुरी, नगर संवाददाता: सूबे के मुखिया द्वारा दाबे किये जा रहे है कि पत्रकारों के साथ बदसलूकी करने वाले 24 घंटे के अन्दर जेल की सलाखों के पीछे होंगे. जहाँ कवरेज के दौरान एक पत्रकार के साथ थाने में तैनात दरोगा के द्वारा बदसलूकी की गयी. जिससे जनपद के पत्रकारों में काफी रोष व्याप्त है जनपद के पत्रकारों ने इस पर कड़ी निंदा जाहिर की है उन्होंने कहा इस प्रकार यदि पुलिस के द्वारा पत्रकारों के साथ बदसलूकी की जायेगी तो आमजनता के साथ पुलिस का क्या रवैया होता होगा

प्राप्त जानकारी के अनुसार यह पूरा मामला जनपद मैनपुरी के थाना बिछवां क्षेत्र का है. जहाँ पर तैनात दरोगा अतिवीर सिंह ने थाने में कवरेज करने गए पत्रकार पंकज शाक्य के साथ बदसलूकी की सारी हदें पार कर दी गयी. प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना बिछवां क्षेत्र के गाँव भरतपुर में एक युवती के सुसाइड करने का मामला प्रकाश में आया था. इसी मामले की कवरेज करने गए पत्रकार पंकज शाक्य के साथ कवरेज के दौरान थाने पर तैनात दरोगा अतिवीर सिंह से थाना क्षेत्र के एक गाँव से युवती को एक युवक के द्वारा भगा ले जाने का मामला प्रकाश में आया था. उसी की जानकारी पत्रकार ने दरोगा से करनी चाही तो दरोगा आग बबूला हो गया. इसके बाद पत्रकार से कहा कि तू जीतनी जल्दी हो सके उतनी जल्दी थाने से निकाल जा. लेकिन पंकज शाक्य थाने से बाहर न जाकर सीधा थाना कार्यालय में सुसाइड मामले को नोट करने के लिए थाना मुंशी के पास पहुँच गए. जहाँ पर सुसाइड मामले की जानकारी पत्रकार के द्वारा नोट की जा रही थी. इतने में ही वहां पर दरोगा अतिवीर सिंह आ पहुंचा और पत्रकार से कहा कि मैंने तुझसे कहा था कि थाने से बाहरे चला जा, तू ज्यादा बड़ा पत्रकार हो गया है क्या, दो मिनट में पत्रकारिता घुसेड़ दूंगा. जिसके बाद दरोगा के द्वारा के साथ काफी अशोभनीय शव्दों का प्रयोग किया गया. जिसका यहाँ पर बताना काफी भद्दा लगेगा. अब देखना यह है कि योगी सरकार के ऐसे लोगों के साथ क्या कार्रवाई करती है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here