कपड़ा मंत्रालय की परियोजनाओं में शामिल महिला कारीगरों को टूलकिट का वितरण

अलीगढ़, उत्तर प्रदेश, नगर संवाददाता: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन विभाग में एक कार्यक्रम के दौरान कपड़ा मंत्रालयए भारत सरकार ने धातु की वस्तुओं और मिट्टी के बर्तनों और कढ़ाई से जुड़ी महिला कारीगरों पर दो परियोजनाओं को शुरू किया।
बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन विभाग में कपड़ा मंत्रालय की दो परियोजनाएंए हस्तशिल्प तकनीकी प्रशिक्षण कार्यक्रम और स्थापित संस्थानों के माध्यम से प्रशिक्षण चल रहे हैं। अशोक के गुप्ता, सहायक निदेशक (हस्तशिल्प), विकास आयुक्त हस्तशिल्प, कपड़ा मंत्रालय, भारत सरकार ने विभाग के प्रशिक्षण केंद्रों का दौरा किया। इस अवसर पर उन्होंने कारीगरों को टूलकिट वितरित किए।
दोनों परियोजनाएं कारीगरों के कौशल को बढ़ाने और कमजोर वर्गों के बीच सामाजिक उद्यमिता को बढ़ावा देना है। टूलकिट वितरण का प्रावधान कार्यक्रम का हिस्सा है।
सहायक निदेशक ने दोनों योजनाओं के तहत संचालित प्रत्येक बैच का निरीक्षण किया। उन्होंने परियोजनाओं के बेहतर प्रबंधन के लिए नोडल अधिकारी प्रो. आयशा फारूक और तकनीकी अधिकारी डाक्टर लामे बिन साबिर के प्रयासों की भी सराहना की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here