एप डाउनलोड के बहाने युवक से ठगे 80 हजार रुपये

गुरुग्राम, नगर संवाददाता: जालसाज अब नए-नए तरीकों से लोगों को अपनी ठगी का शिकार बना रहे हैं। इसी कड़ी में ठगों ने ऐप डाउनलोड करने के बहाने युवक के खातों से 80 हजार रुपये की धोखाधड़ी कर ली। पीड़ित ने साइबर थाने में अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट लिखवाई है। जिला भिवानी के रहने वाले राहुल ने पुलिस को दी रिपोर्ट में कहा कि वह वर्तमान में मानेसर के नखडौला में रहते हैं। बृहस्पतिवार को सुबह वह अपने पेटीएम अकाउंट से रिचार्ज कर रहे थे। इस दौरान उनके खाते से अधिक रुपयों का पेमेंट हो गया। वह रुपयों की वापसी के लिए पेटीएम ग्राहक प्रतिनिधि का फोन नंबर गूगल पर सर्च करने लगे।

उनको एक फोन नंबर मिला। जिस पर वह अपनी शिकायत बताने लगे। तभी कंपनी के द्वारा एक दूसरा मोबाइल नंबर देकर उच्च अधिकारियों से बात करने को कहा गया। युवक का आरोप हैं कि बात करने के दौरान शातिर ने उनसे ऐप डाउनलोड करने की बात कही। ऐप डाउनलोड करते ही उनके खाते से पांच किस्तों में 80 हजार रुपये की रकम निकाल ली।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here