हाथरस, उत्तर प्रदेश, नगर संवाददाता: सेठ फूलचन्द बागला महाविद्यालय में क्रीड़ा विभाग एवं शारीरिक शिक्षा विभाग प्रभारी डा. सत्यदेव पचैरी के समन्वय में मिशन शक्ति के अन्तर्गत बालिकाओं को आत्मरक्षा के गुर सिखाए गए। संयोजक डा. दीपा ग्रोवर, डा. धर्मेन्द्र कुमार सिंह, डा. महेशचन्द्र के सान्निध्य में ज्ञान विज्ञान के नए निष्कर्षो पर विमर्श हुआ। डा. सत्यदेव पचैरी, डा. चन्द्रशेखर रावल, डा. राजेश कुमार हिन्दी, डा. धर्मेन्द्र सिंह, डा. महेशचन्द्र ने समवेत स्वर में योग की प्रायोगिक अनुक्रियाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला। ऋग्वेद, उपनिवषदों में जीवन की रक्षा को व्यापक सूत्र सन्निहित हैं। डा. पचैरी ने योग की विविध क्रियाओं की सैद्धान्तिक विवेचना की।
कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य मेजर राजकमल दीक्षित ने की। कार्यक्रम में चंचल, अंशु, श्वेता, महिमा, प्रयांशी, काजल, महरूनिशा, यति, नेहा, प्रियाका शर्मा, गुंजन अग्रवाल, काजल, नेहा मोहिनी, अंजली वार्ष्णेय आदि उपस्थित थे।