बंपर जीत का मतलब जनता नें लगाई सरकार के काम पर मुहर

नई दिल्ली, नगर संवाददाता: राजधानी दिल्ली में नगर निगम के पांच वार्डों पर हुए उपचुनावों में से आम आदमी पार्टी नें चार वार्डों पर बम्पर जीत हासिल करते हुए अपना बोलबाला कायम रखा , आखिर ऐसा क्यों हुआ ये जानने के लिए हमने की कई लोगों से बातचीत। ज्यादातर लोगो का कहना था दिल्ली की सरकार नें अपने कार्य करने की शैली से लोगो का दिल जीता है और दिल्ली की जनता नें भी केजरीवाल को रिटर्न बैक दे धन्यवाद अदा किया है। विवेक विहार आर.डब्लू. ए.से निर्मल गुप्ता कहते हैं दिल्ली की जनता के लिए जनहित कार्य लगातार कर रही है दिल्ली सरकार,केवल बिजली हाफ और पानी माफ तक ही सीमित नहीं है दिल्ली सरकार बल्कि अन्य दर्जनों ऐसी योजनाओं पर काम कर रही है यह सरकार। जिनसे जनता को सीधे रूप से फायदा हो रहा है। रोहताश नगर निवासी देवेन्द्र शर्मा का कहना है सर्किल रेट में कमी जनहित का फैंसला है,कोरोना काल के दौरान गरीब,मजदूर तथा ऑटो रिक्शा वालों सहित अन्य कई वर्ग से जुड़े लोगो की मदद कर केजरीवाल सरकार नें पूरे मुल्क में मिसाल कायम की है। लोगो नें उपचुनावों में उनकी पार्टी को जिता कर रिटर्न बैक दिया है। यदि आप किसी के लिए कुछ अच्छा करोगे तो निश्चित रूप से आपको रिटर्न बैक मिलेगा। झिलमिल इण्डस्ट्रियल एरिया से रोहित अग्रवाल कहते हैं केजरीवाल सरकार निरंतर जनहित के कार्य करती है। जबकि अन्य पार्टियाँ केवल चुनावी जुमले छोडती हैं। दिल्ली की जनता को केजरीवाल सरकार की नीतियाँ पसंद है इसीलिए लोगो नें उन्हें बम्पर जीत दी है। रोहित कहते हैं अरविन्द केजरीवाल हर वर्ग के लिए कुछ ना कुछ बेहतर करने की सोचते हैं। गाँधी नगर के व्यवसाई सुभाष चन्द्र का कहना है दिल्ली की जनता केजरीवाल सरकार के कार्यों से बेहद प्रभावित है। उनकी योजनाएं लोगो के भले के लिए ही बनती है। कोरोना काल हो या कोई अन्य समय वे निरंतर लोगो की भलाई के लिए ही योजनायें बनाते हैं फिर भला लोग क्यों ना उन्हें वोट देंगें। सुभाष चंद कहते हैं भाजपा नगर निगम में पिछले तीन टर्न से काबिज है लेकिन जनहित में उसने क्या किया उनके पास बताने को नहीं है ,जबकि केजरीवाल सरकार अपने कार्यकाल के दौरान इतनी जनहित की योजनायें लाई है बताने लग जायें तो पूरा दिन ही लग जायेगा। भजनपुरा निवासी पूर्व निगम पार्षद रेखा रानी कहती हैं केजरीवाल सरकार की नीतियों से प्रभावित होकर ही वे आम आदमी पार्टी में शामिल हुई थी और अब इस पार्टी के साथ काम करने का आनन्द ही कुछ और है। हर रोज यहाँ कुछ नया करने और नया सिखने को मिलता है। पार्टी के विश्वाश नगर अध्यक्ष दीपक सिंगला कहते हैं इस पार्टी में काम करने की आजादी है। पार्टी का नेत्रत्व खुद जनता के कल्याण के लिए सोचता है। कोरोना काल में हर वर्ग के पार्टी नें योजनायें बनाई ,सभी की मदद की लिहाजा जनता नें पार्टी को बम्पर जीत दी जो आगे और बड़ी होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here