नई दिल्ली, नगर संवाददाता: स्वरूप नगर पुलिस ने ईको वैन चोरी करने वाले गिरोह के चार सदस्यों को मंगलवार रात को गिरफ्तार किया है। इनमें दो आरोपी सगे भाई हैं। पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी की एक वैन बरामद की है। यह गिरोह इलाके में ईको वैन चोरी कर उसका इस्तेमाल अपराध में करता था और फिर उसे लावारिस छोड़ देता था। यह गिरोह दो दर्जन से अधिक वारदात में शामिल है।
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि स्वरूप नगर एसएचओ केपी शाह की देखरेख में रात के दौरान विशेष गश्त की जा रही है। एसआई नवीन की टीम रात को गश्त कर रही थी, तभी छठ घाट के पास कुछ बदमाशों के आने की सूचना मिली। पुलिस पहुंची तो ईको वैन में कुछ युवक बैठे हुए दिखाई दिए लेकिन पुलिस को देखते ही वे भागने लगे। पुलिस ने सभी चारों बदमाशों को पकड़ लिया, जिनकी पहचान आनंद, रविंदर, कार्तिक और महेश के तौर पर हुई। इनके कब्जे से वैन चोरी की निकली। आनंद इलाके का घोषित बदमाश है और कार्तिक का सगा भाई है।