ग्रेटर नोएडा, उत्तर प्रदेश, नगर संवाददाता: यमुना प्राधिकरण अपनी आमदनी बढ़ाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है। अधिक दर पर लिए गए लोन को कम दर में ट्रांसफर कराकर हर महीने एक करोड़ रुपये की बचत शुरू कर दी है। इसके लिए प्राधिकरण ने 500 करोड़ रुपये का लोन ट्रांसफर किया है।
यमुना प्राधिकरण ने बैंक ऑफ महाराष्ट्र से 500 करोड़ रुपये का कर्ज लिया है। यह लोन 6.9 प्रतिशत की दर से लिया गया है। जबकि इतनी की लोन दो बैंकों से 8.15 और 8.1 प्रतिशत की दर से प्राधिकरण ने पहले लिया था। बैंक ऑफ महाराष्ट्र से लिए गए लोन को इन दोनों बैंकों के लोन को पूरा कर दिया गया है। प्राधिकरण के सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह ने बताया कि इससे लोन दर कम हो गई। इससे प्राधिकरण को हर महीने एक करोड़ रुपये की बचत होगी। प्राधिकरण अभी इसी दर से 500 करोड़ रुपये का और ऋण लेगा। यह पैसा जेवर एयरपोर्ट परियोजना में खर्च किया जाएगा।