शिवसेना की घोषणा- बंगाल में नहीं लड़ेंगे चुनाव, करेंगे ममता का समर्थन

कोलकाता, नगर संवाददाता: शिवसेना के प्रवक्ता संजय राउत ने गुरुवार को साफ कर दिया है कि वह बंगाल में चुनाव नहीं लड़ेगी लेकिन राज्य में ममता बनर्जी का समर्थन करेगी। उन्होंने कहा कि लोग यह जानने के लिए उत्सुक हैं कि क्या शिवसेना बंगाल में चुनाव लड़ेगी या नहीं लेकिन उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में पार्टी ने फैसला लिया है कि हम चुनाव नहीं लड़ेंगे। बंगाल में ममता दीदी (मुख्यमंत्री ममता बनर्जी) के साथ खड़े रहेंगे। संजय रावत ने कहा कि ममता बनर्जी के किसी भी उम्मीदवार के खिलाफ चुनाव लड़ना हमारा मकसद नहीं है। उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार पर इशारे-इशारे में हमला बोलते हुए कहा कि ममता बनर्जी के खिलाफ हर तरह के एम यानी मनी, मस्कुलर पावर और मीडिया का इस्तेमाल किया जा रहा है। इसलिए शिवसेना ने ममता बनर्जी का साथ देने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि वह ममता बनर्जी की जीत के लिए प्रार्थना करेंगे। बनर्जी ही बंगाल की असली टाइगर हैं। इसके पहले जनवरी महीने में उन्होंने ऐलान किया था कि उनकी पार्टी पश्चिम बंगाल विधानसभा का चुनाव लड़ेगी लेकिन अब पार्टी ने साफ कर दिया कि वो बंगाल में चुनाव नहीं लड़ेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here