अलीगढ़, नगर संवाददाता: जिलाधिकारी चन्द्र भूषण सिंह के निर्देशों के क्रम में जनपद स्तरीय किसान जागरूकता गोष्ठी का आयोजन 05 मार्च को राजकीय औद्योगिक एवं कृषि प्रदर्शनी स्थित कृषि कक्ष में प्रातः 10 बजे से किया जाएगा।
उप कृषि निदेशक अनिल कुमार ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि जनपद स्तरीय किसान जागरूकता गोष्ठी में प्रमोशन आफ एग्रीकल्चर मैकेनाइजेशन फार इन.सीटू मैनेजमेन्ट आफ क्राप रेजीड्यू योजना के तहत कृषि वैज्ञानिक संवाद किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कृषि वैज्ञानिकों द्वारा किसानों को कृषि लागत को कम करने एवं कृषि आय को बढ़ाने के लिए तकनीकी जानकारी प्रदान की जाएगी।