अलीगढ, नगर संवाददाता: एएमयू के पॉलिटेक्निक के सिविल इंजीनियरिंग विभाग के डिप्लोमा इंजीनियरिंग (सिविल) और एडवांस्ड डिप्लोमा इन फूड टेक्नोलॉजी में प्रवेश के इच्छुक नए छात्रों के लिए एक ऑनलाइन ओरियंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सिविल इंजीनियरिंग विभाग के प्रभारी डा मुहम्मद मोहसिन ने छात्रों का स्वागत किया और उन्हें प्रयोगशाला में उपलब्ध नए पाठ्यक्रम और सुविधाओं के बारे में जानकारी दी। संकाय सदस्य डा अजहर जमीलए मोहम्मद काफी, मजहर अली और अरशद हुसैन ने जोर दिया कि छात्रों को अपने तकनीकी कौशल को सुधारने के लिए कड़ी मेहनत करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सफलता के लिए अनुशासन, समय की कीमत को समझना और कड़ी मेहनत जरूरी है।