सहारनपुर, नगर संवाददाता: मंदिर में हुई चोरी का थाना सदर बाजार पुलिस खुलासा कर दिया है। पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 430 रूपये नगद व चाकू व सामान बरामद किया है। अपराधियों के विरूद्ध चलाये गये अभियान के तहत आज मुखबिर की सूचना पर नवादा रोड धूपबत्ती फैक्ट्री के पास कब्रिस्तान के पास से अभियुक्त सुभाष पुत्र सतपाल निवासी मानकमऊ थाना सदर बाजार को मंदिर में हुई चोरी में एक अदद तांबे का सर्प व 420 रूपये अवैध चाकू बरामद कर लिया है। उल्लेखनीय है कि गत 13 फरवरी 2021 को श्री कोटेश्व महादेव मंदिर वेद विहार कालोनी मंदिर में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था जिसका आज पटाक्षेप हो गया।