कोतवाली पुलिस ने पकड़ा लुटेरा, 41 आपराधिक मुकद्में दर्ज है कई थानों में

मथुरा, नगर संवाददाता: शहर कोतवाली पुलिस ने अंतर्राज्यीय लुटेरा तथा माल खरीदने वाले स्वर्णकार को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपित के खिलाफ कई थानों मे 41 आपराधिक मामले पंजीकृत है। पुलिस ने लुटेरे से कई लूटों का माल भी बरामद किया है।
कोतवाली प्रभारी सूरज प्रकाश शर्मा के अनुसार मथुरा जिले और आसपास के क्षेत्र में आठ लूट और आपरधिक घटनाओं को अंजाम देने वाला अन्तर्राज्यीय लुटेरा नीरज उर्फ नरेन्द्र पुत्र सुरेश चन्द्र निवासी गांव राल को अमरनाथ स्कूल के समीप रेलवे ओवर ब्रिज के समीप से गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही लूट का माल खरीदने वाले स्वर्णकार मुकेश वर्मा पुत्र राजकुमार निवासी महेन्द्र नगर सौख रोड को भी गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस ने लूटी हुई 04 चेन पीली धातु व लूटी हुई नकदी 19220 रूपये व घटना में प्रयुक्त फर्जी नम्बर लगी हुई मोटर साईकिल अपाचे रंग काला बरामद की गई। इनकी गिरफ्तारी के साथ ही मथुरा और आसपास के क्षेत्र में लूट की आधा दर्जन से अधिक घटनाओं का माल बरामद हुआ है। कोतवाली प्रभारी सूरज प्रकाश शर्मा ने बताया कि लुटेरे भप्पाड़ी पर जनपद एवं अन्य जनपदों में 42 मुकदमे दर्ज हैं। जबकि लूट का माल खरीदने वाले मुकेश वर्मा के विरुद्ध आठ मुकदमे दर्ज हैं। दोनों को कानूनी कार्रवाई कर जेल भेजा जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here