नई दिल्ली, नगर संवाददाता: उत्तर पूर्वी दिल्ली के वेलकम में हफ्ता देने से मना करने पर एक कारोबारी के घर के बाहर फायरिंग करने का मामला सामने आया है। जेल में बंद आरोपी वसीम फौजी के गुर्गों पर वारदात को अंजाम देने का आरोप है। कुछ दिन पहले ही वसीम ने वीडियो कॉल कर कारोबारी को धमकी दी थी। हालांकि कारोबारी ने उसकी धमकी को गंभीरता से नहीं लिया। अब फायरिंग करने के बाद कारोबारी की शिकायत पर पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
पीड़ित 26 वर्षीय कारोबारी परिवार के साथ चांद मस्जिद बाबरपुर में रहते हैं। उनका ई-रिक्शे का कारोबार हैं। पिछले महीने 25 फरवरी को बाबरपुर का रहने वाला फैजल उनके पास आया। इस दौरान उसने कारोबारी को धमकी दी, कि अगर इलाके में कारोबार करना है तो 20 हजार रुपये हफ्ता देना होगा। फैजल ने उन्हें बताया कि मंडोली जेल में बंद वसीम फौजी ने भेजा है। अगर हफ्ता देने से मना करोंगे तो गोली मार देंगे। उसने वसीम फौजी के पास वीडियो कॉल कर कारोबारी से बात कराई। वसीम ने हफ्ता नहीं देने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी।
अगले दिन रात को कारोबारी अपने घर में थे, तभी कुछ बदमाश पहुंचे और घर के बाहर हवाई फायरिंग करते हुए फरार हो गए। डर से सहमे परिवार ने अगले दिन शनिवार को पुलिस को मामले की सूचना दी। पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। वहीं जेल की सुरक्षा पर सवाल खड़े होने लगे हैं कि आखिर जेल में बंद आरोपी के पास फोन कैसे पहुंच गया।