साइबर ठगी से मिले रुपयों से खरीदते थे महंगे मोबाइल

नई दिल्ली, नगर संवाददाता: दक्षिणी दिल्ली जिला पुलिस की साइबर सेल टीम ने एक अधिवक्ता के साथ हुई ठगी के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है। सोमवार शाम मंडावली से गिरफ्तार किए गए आरोपी तुषार त्यागी से नौ आईफोन, पांच स्मार्टफोन बरामद किए गए हैं। उसने पुलिस को बताया कि वह ठगी के पैसे से महंगे मोबाइल खरीदकर बेचता थे। पुलिस आरोपी की निशानदेही पर उसके अन्य साथियों की तलाश कर रही है।

पुलिस उपायुक्त अतुल कुमार ठाकुर ने बताया कि मालवीय नगर में रहने वाले अधिवक्ता शादाब खान ने मालवीय नगर थाने में अपने साथ हुई साइबर ठगी की शिकायत दर्ज कराई थी। पीड़ित ने बताया कि उसे आरबीएल बैंक के क्रेडिट कार्ड अप्लाई करने के लिए एक वेब लिंक मैसेज के द्वारा मिला था। युवक ने लिंक पर क्लिक कर अपनी जानकारी साझा की इसके बाद उसके खाते से एक लाख रुपये निकाल लिए गए। पुलिस अधिकारी ने बताया कि जांच के दौरान पता चला कि पीड़ित के खाते से निकाले गए रुपये पहले एक पेटीएम अकाउंट में डाले गए इसके बाद उनसे क्रोमा स्टोर के कूपन खरीदे गए थे। पुलिस टीम ने राजस्थान स्थित क्रोमा स्टोर से कूपन इस्तेमाल करने वाले व्यक्ति के बारे में जानकारी जुटाई। टीम ने क्रोमा स्टोर की निशानदेही पर तुषार त्यागी नाम के युवक को गिरफ्तार किया। आरोपी ने बताया कि वह 12वीं पास है। लाकडाउन के दौरान पबजी गेम खेलने के दौरान शुभम नाम के व्यक्ति से मिला, जिसने उसे क्रेडिट कार्ड और अन्य ऑनलाइन ठगी के बारे में बताया। शुभम ने उसे 20 फीसदी कमीशन देने की बात कही थी। वह उन रुपयों से क्रोमा स्टोर से महंगे मोबाइल खरीदकर उन्हें बाजार में बेचकर मुनाफा कमाता था। पुलिस शुभम की तलाश कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here