सरकारी सेवाओं संबंधी रेट लिस्ट का बोर्ड लगाने के आदेश हुए जारी

गोहाना, नगर संवाददाता: एसडीएम प्रदीप कुमार ने तहसील परिसर में सरकारी सेवाओं व दस्तावेजों के लिए निर्धारित फीस संबंधी बोर्ड लगवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कड़े निर्देश दिए कि निर्धारित फीस से अधिक वसूली की शिकायत मिलने पर संबंधित व्यक्ति के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

एसडीएम ने तहसील सहित सरल केंद्र और लघु सचिवालय स्थित कार्यालयों का औचक निरीक्षण करते हुए विभिन्न प्रकार की व्यवस्थाओं की गंभीरता से पड़ताल की। उन्होंने आम लोगों से भी सरकारी सेवाओं के संदर्भ में बातचीत करते हुए जानकारी ली। उन्होंने कहा कि लोगों को बेहतरीन सेवाएं देने के लिए प्रयासरत रहेंगे। इसके लिए जनसहयोग भी अपेक्षित है। यदि कोई अधिकारी-कर्मचारी लोगों से किसी भी प्रकार की पेशकश करता हो तो उसकी शिकायत तुरंत उन्हें दी जाए। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं किया जाएगा।

एसडीएम ने परिसर में अव्यवस्थित रूप से स्थापित खोखों पर भी आपत्ति दर्ज की। उन्होंने कहा कि सभी खोखों को एक ही स्थान पर व्यवस्थित तरीके से स्थापित करवायें। इधर-उधर खोखे नहीं होने चाहिए। इससे आम लोगों को भी सुविधा मिलेगी। उन्होंने फोटोस्टेट मशीन संचालक तथा स्टांप वेंडरों आदि को भी विशेष दिशा-निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने सरल केंद्र का निरीक्षण करते हुए टोकन देने तथा समयबद्धता आदि की भी जांच की।

इसके अलावा एसडीएम प्रदीप कुमार ने विभिन्न कार्यालयों का भी निरीक्षण करते हुए आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ करने के भी विशेष निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने कहा कि लोगों को बेहतरीन सेवाएं प्रदान की जाए। लोगों की शिकायतों का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाए। इस मौके पर एएसआर जगदीश मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here