फतेहपुर, नगर संवाददाता: आल इंडिया मजलिसे इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) का स्थापना दिवस मंगलवार को झण्डारोहण के साथ मनाया गया। वक्ताओं ने पार्टी की स्थापनाकाल पर विस्तार से प्रकाश डाला। तत्पश्चात देश में बढ़ रही महंगाई व डीजल-पेट्रोल के बढ़े दामों को लेकर जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को एक ज्ञापन भेजकर कीमतों को कम किये जाने की मांग की गयी।
एआईएमआईएम के जिलाध्यक्ष मोहीउद्दीन एडवोकेट की अध्यक्षता में पार्टी का स्थापना दिवस मनाया गया। जिलाध्यक्ष ने बताया कि पार्टी की स्थापना बैरिस्टर असद उद्दीन उवैसी के दादा अब्दुल वाहिद ओवैसी एडवोकेट ने दो मार्च 1958 को की थी। बैरिस्टर असद उद्दीन के पिता सालारे मिल्लत सलाउद्दीन ने 1984, 1989, 1991, 1996 व 1999 में पांच इलेक्शन मेंबर आफ पार्लियामेंट जीते उसके बाद हैदराबाद सीट से एआईएमआईएम के प्रमुख बैरिस्टर असद उद्दीन उवैसी 2004, 2009, 2014 व 2019 में मेंबर आफ पालिर्यामेन्ट के इलेक्शन जीते। स्थापना दिवस के कार्यक्रम के पश्चात पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट पहुंचे और देश में डीजल व पेट्रोल के लगातार बढ़ रहे दामों को लेकर राष्ट्रपति को सम्बोधित एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपकर कहा गया कि लगातार दामों के बढ़ने से लोगों के बीच असंतोष की भावना जागृत हो रही है। महंगाई के कारण आम जनता परेशान है लेकिन केन्द्र की मोदी सरकार इस पर ध्यान नहीं दे रही है। तत्काल डीजल, पेट्रोल की कीमतें कम करके जनता को राहत पहुंचाने का काम किया जाये। इस मौके पर अब्दुल कवी, मो0 हफीज, एनएच रिजवी, मो0 उस्मान अशरफी, शोएब हसनी, मो0 सलमान, सै0 रजा अब्बास, मो0 अजीम सहित तमाम लोग मौजूद रहे।