गोहाना, नगर संवाददाता: गोहाना उपमंडल का एसडीएम पदभार ग्रहण करने के साथ ही एसडीएम प्रदीप कुमार ने उपमंडलीय अधिकारियों-कर्मचारियों की बैठक लेते हुए ईमानदारी का पाठ पढ़ाया। उन्होंने कड़े निर्देश दिए कि सभी अधिकारी व कर्मचारी पूर्ण ईमानदारी के साथ अपनी ड्यूटी करें। भ्रष्टाचार किसी भी सूरत में स्वीकार्य नहीं होगा। ईमानदारी से जन सेवा करें।
अधिकारियों-कर्मचारियों की बैठक लेते हुए एसडीएम ने कहा कि जनसेवा को सुदृढ़ता प्रदान की जाएगी। इसके लिए अधिकारियों व कर्मचारियों को एकजुट प्रयास करने होंगे। सरकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाया जाए। लोगों को बढ़-चढकर सेवाओं का लाभ प्रदान किया जाएगा। किसी भी व्यक्ति को बार-बार कार्यालयों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। ऐसी व्यवस्था जारी रखी जाए।
एसडीएम ने अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश दिए कि वे ईमानदारी, कर्मठता व निष्ठा के साथ अपना कर्तव्य निभायें। लोगों को उनके अधिकार प्रदान किये जायें। सरकारी कार्यालयों में आने वाले लोगों को उनके जायज काम के लिए निराश न होना पड़े। साथ ही उन्होंने कहा कि वे आगामी दिवस सरल केंद्र का दौरा करेंगे। इस मौके पर तहसीलदार रोशनलाल सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।