किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप में 12 बच्चों ने पदक झटके

ग्रेटर नोएडा, नगर संवाददाता: ब्रिगेड मार्शल आर्ट्स अकादमी के 12 बच्चों ने दिल्ली स्टेट किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप में पदक हासिल किए हैं। प्रतियोगिता का आयोजन दिल्ली के टैगोर गार्डन स्थित मार्शल आर्ट्स अकादमी में वाको दिल्ली किक बॉक्सिंग एसोसिएशन के जरनल सेक्रेटरी हर्ष दहिया की देखरेख में किया गया। प्रतियोगिता में लगभग 300 से ज्यादा बच्चों ने भाग लिया। ब्रिगेड मार्शल आर्ट्स अकादमी के मैनेजर शिवालक राज ने बताया कि अकादमी के दो कोच सेंसेई दिलीप कुमार, संपाई अंजलि भाटी ने बताया कि प्रतियोगिता में अदव्य, नंदनी, विशाल नेगी, पार्थ सैनी, चैतन्य पाल, सचिन बिष्ट और उर्मी ने गोल्ड मेडल और विशाल ने नेगी गोल्ड (म्यूजिकल फॉर्म) हासिल किया। साक्षी रावल, प्रिशा ने सिल्वर और अंश ने सिल्वर म्यूजिकल फॉर्म पदक झटका। वहीं, वंश चैधरी ने कांस्य पदक जीता। सेंसेई रजनीश कुमार डायरेक्टर ब्रिगेड मार्शल आर्ट्स अकादमी और सेंसेई नवीन सिंह मैनेजिंग डायरेक्टर ने बच्चों को बधाई दी। ये सभी मेडलिस्ट बच्चे 16 से 18 अप्रैल को गया (बिहार) में होने वाली नेशनल चैंपियनशिप के लिए चयनित हुए हैं। अभी बच्चे कोच शिवालक राज की देखरेख में नेशनल की तैयारी करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here