गुरुग्राम, नगर संवाददाता: शहर में लुटेरे कैब चालकों का आतंक कम होने का नाम नहीं। रविवार रात भी एक वारदात को अंजाम दिया गया। यह हाल तब है जब कैब चालकों पर क्राइम ब्रांच की पांच टीमें विशेष रूप से नजर रख रही हैं। यही नहीं सभी थाना पुलिस भी अपने इलाके में नजर रख रही है। अधिकतर वारदात राजीव चैक, इफको चैक एवं शंकर चैक के नजदीक से ही होती है। तीनों जगह सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं। इसके बाद भी बदमाश वारदात को अंजाम देने से नहीं हिचक रहे।
मूल रूप से बिहार के छपरा जिले के शक्ति नगर निवासी प्रियेश राज दिल्ली के उत्तम नगर इलाके में किराये पर रहकर गुरुग्राम के उद्योग विहार इलाके में संचालित एक निजी कंपनी में कंप्यूटर इंजीनियर के पर पर कार्यरत हैं। रविवार रात लगभग आठ बजे वह ड्यूटी खत्म करके शंकर चैक पर वाहन का इंतजार कर रहे थे। उसी दौरान एक आइ-20 कार पहुंची। उसमें चालक सहित तीन युवक बैठे थे। दो पीछे की सीट पर बैठे थे। उन्होंने समझा कि पीछे बैठे दोनों लोग सवारी हैं। इस वजह से झांसे में आकर बैठ गए।
कुछ दूर आगे चलने के बाद पीछे बैठे युवकों ने पिटाई का भय दिखाकर पर्स ले लिया। उसमें 700 रुपये थे। इसके बाद उनके दोनों हाथों से सोने की अंगुठियां ले लीं। एक में सफेद मुंगा पत्थर लगा था। इसके बाद रजोकरी फ्लाईओवर से आगे उतार कर सभी दिल्ली की तरफ चले गए। शिकायत के आधार पर उद्योग विहार थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। सहायक पुलिस आयुक्त (क्राइम) प्रीतपाल का कहना है कि आरोपितों के ऊपर नकेल कसने की दिशा में प्रयास किए जा रहे हैं।