मुस्लिम समुदाय द्वारा राम मंदिर निर्माण के लिए सहयोग

नई दिल्ली, नगर संवाददाता: पूर्व केन्द्रीय मंत्री विजय गोयल के निवास 72 बाबर रोड, बंगाली मार्किट पर कल 2 मार्च को मुस्लिम समाज के लोग अयोध्या में श्रीराम मंदिर के निर्माण हेतु अपना सहयोग करेंगे। गोयल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि पुरानी दिल्ली में अयोध्या राम मंदिर निर्माण के लिए सहयोग राशि संग्रह करते हुए बहुत-से मुस्लिम परिवारों ने राम मंदिर निर्माण में सहयोग देने की अपनी इच्छा व्यक्त की। देश के विभिन्न भागों में सभी वर्ग के लोग राम मंदिर के निर्माण के लिए श्रद्धा और उत्साह के साथ आगे आ रहे हैं। गोयल जो स्वयं चांदनी चैक से दो बार सांसद रह चुके हैं, के अच्छे निकटतम संबंध दिल्ली के सभी मुस्लिमों से हैं। गोयल ने कहा कि देश भर में राष्ट्रवादी मुस्लिम हमशा से अयोध्या में राम मंदिर बनाने के पक्ष में रहे हैं।

‘‘जाति, धर्म से ऊपर उठकर इंसानियत की बने पहचान, अयोध्या में हो भव्य राम मंदिर का निर्माण।’’ के नारे के साथ मुस्लिम अपना सहयोग करेंगे। गोयल ने इससे पहले व्यापारियों के बीच राम मंदिर निर्माण के लिए जन-जागरण का काम किया और अपील की कि हरेक व्यक्ति को अपना छोटे से लेकर बड़ा सहयोग राम मंदिर के लिए अवश्य करना चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here