हेलीकॉप्टर उपलब्ध कराने वाली कंपनी पर धोखाधड़ी का आरोप

ग्रेटर नोएडा, नगर संवाददाता: किराये पर हेलीकॉप्टर उपलब्ध कराने वाली कंपनी पर युवक ने धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। पीड़ित की शिकायत पर ईकोटेक-3 थाना पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
ईकोटेक-3 थाना प्रभारी निरीक्षक भुवनेश कुमार ने बताया कि नोएडा सेक्टर-82 में रहने वाले कोमल सिंह यादव ने कंपनी के खिलाफ शिकायत दी है कि बीते 11 दिसंबर 2020 को उनके बेटे की शादी थी। बहू को हेलीकॉप्टर से विदा कराने के लिए उन्होंने खैरपुर गुर्जर नॉलेज पार्क-5 स्थित कंपनी से हेलीकॉप्टर बुक कराया था। आरोप है कि हेलीकॉप्टर कंपनी को बुकिंग राशि के तहत तीन लाख 65 हजार रुपये नगद भी दिए थे। लेकिन शादी वाले दिन कंपनी ने हेलीकॉप्टर नहीं भेजा। पीड़ित ने जब अपना पैसा वापस मांगा तो हेलीकॉप्टर कंपनी के संचालक अजय माहल तथा दीपक ने उनसे अभद्रता करते हुए गाली गलौज की और जान से मारने की धमकी दी। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here