नोएडा, नगर संवाददाता: सेक्टर-128 स्थित सुल्तानपुर गांव के सामने एक्सप्रेसवे की डबल सर्विस रोड पर बाइक सवार बदमाशों ने युवक से चेन लूट ली। वारदात के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। पीड़ित ने घटना की शिकायत थाना एक्सप्रेसवे पुलिस से की है।
सेक्टर-134 स्थित जेपी कॉसमॉस सोसाइटी निवासी नितीश गुप्ता रविवार दोपहर अपने घर से सेक्टर-127 जा रहे थे। वह सेक्टर-128 स्थित सुल्तानपुर गांव के सामने एक्सप्रेसवे की डबल सर्विस रोड पर पहुंचे थे। इस दौरान पीछे से आए बाइक सवार बदमाशों ने उनके गले से सोने की चेन लूट ली। जब तक वह कुछ समझ पाते तब तक बदमाश फरार हो गए। उन्होंने तुरंत घटना की सूचना पुलिस को दी। थाना प्रभारी यतेंद्र कुमार यादव का कहना है कि पीड़ित की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच की जा रही है।