भोपाल, नगर संवाददाता: मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने खंडवा से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद एवं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमार सिंह चैहान के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए आज कहा कि उनका निधन हम सब के लिए बड़ी क्षति है।
श्री मिश्रा ने अपने ट्वीट के जरिए कहा कि नंदू भैया आप बहुत याद आएंगे, आपका देवलोक गमन हम सबके लिए बड़ी क्षति है। उन्होंने कहा कि वह उनके निधन की दुखद सूचना से स्तब्ध और आहत हैं। सरलता, सहजता और साफगोई के लिए पहचाने जाने वाले नंदू भैया का जाना मेरे लिए व्यक्तिगत क्षति है। ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि वे दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें और परिजनों को यह दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।