आयुष्मान भारत योजना के तहत 15 मार्च तक बनाए जाएंगे आयुष्मान कार्ड

नारनौल, नगर संवाददाता: आयुष्मान भारत योजना पखवाड़ा के तहत 1 से 15 मार्च तक प्रत्येक सीएससी सेंटर पर मुफ्त आयुष्मान कार्ड बनाए जाएंगे। आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए नागरिक आधार कार्ड व राशन कार्ड अपने साथ लेकर आएं। जिला में अब तक लगभग 96 हजार लाभार्थियों के गोल्डन कार्ड जारी किए जा चुके हैं तथा लगभग 1 लाख 12 हजार आयुष्मान कार्ड बनवाए जाने शेष हैं।
यह जानकारी देते हुए सिविल सर्जन डा. अशोक कुमार ने बताया कि इस कार्ड के लिए अपनी पात्रता जानने के लिए कोई भी नागरिक पीएमजेएवाई डॉट जीओवी डॉट इन पर लॉग इन करके सूची देख सकता है। अगर इस सूची में नागरिक का नाम है तो वह अपने नजदीकी सीएससी सेंटर पर जाकर अपना कार्ड बनवा सकता है। इस संबंध में अन्य किसी जानकारी के लिए नागरिक 14555 पर कॉल कर सकते हैं।
उन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सीएचसी व पीएचसी के तहत आने वाले सभी चिकित्सा अधिकारी इंचार्ज, जिला आशा कॉडिनेटर, ब्लॉक आशा कॉडिनेटर, आशा फैसिलेटर, आशा वर्कर व स्वास्थ्यकर्मी को निर्देश दिए हैं कि सर्वे एसईसीसी 2011 के अनुसार आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों को पैनल पर मौजूद नजदीकी स्वास्थय केंद्र/ सीएससी केंद्र पर भेजकर प्रत्येक लाभार्थी का मुफ्त आयुष्मान कार्ड बनवाया जाना सुनिश्चित किया जाए।
उन्होंने सभी चिकित्सा अधिकारी इंचार्ज को अपनी-अपनी संस्था में तैयारी सुनिश्चित करते हुए जिला नोडल अधिकारी आयुष्मान भारत) को कार्यवाही से अवगत करवाने के निर्देश दिए हैं ताकि कार्यक्रम को सफलतापूर्वक पूरा किया जा सके। जिला आशा कॉडिनेटर व ब्लॉक आशा कॉडिनेटर अपने कार्यक्षेत्र के तहत आने वाली सभी आशा फैसीलेटर, आशा वर्कर को आदेश देने बारे कहा गया है कि वो अपनी अपनी संस्था के तहत प्रत्येक लाभार्थी का आयुष्मान कार्ड गांव में ही मौजूद नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर पर ले जाकर बनवाना सुनिश्चित करें।
नोडल अधिकारी (आयुष्मान भारत) उप सिविल सर्जन डा. धर्मेश कुमार सैनी ने बताया कि पहले योजना के लाभार्थियों से कॉमन सर्विस सेंटर पर आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए 30 रुपए चार्ज किया जाता था जबकि पैनल पर मौजूद सभी अस्पतालों पर आयुष्मान कार्ड निशुल्क बनाए जाते थे। अस्पतालों से दुरी होने व कारोना वैश्विक महामारी के कारण लाभार्थियों को योजना का आयुष्मान कार्ड बनवाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण ने जनहित को ध्यान में रखते हुए 15 दिनों का यह विशेष पखवाड़ा मनाए जाने के आदेश दिए गए हैं ताकि अधिक से अधिक लाभार्थियों के कार्ड बनवाए जा सकें। इसके लिए भारत-हरियाणा स्वास्थ्य प्राधिकरण पंचकूला द्वारा एक आयुष्मान प्रयवेक्षक भी नियुक्त किया गया है। यह कार्यक्रम से संबंधित सभी कार्यो की देख रेख व समीक्षा करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here