रेस्टोरेंट की आड़ में चल रहे हुक्का बार पर छापा दो गिरफ्तार

साहिबाबाद, नगर संवाददाता: पुलिस ने बुधवार देर रात कौशांबी स्थित बैंड फिट कैफे एंड रेस्टोरेंट में छापा मारा। यहां रेस्टोरेंट की आड़ में हुक्का बार चलता मिला। पुलिस ने मौके से दोनों संचालकों को गिरफ्तार किया। भारी मात्रा में हुक्का से संबंधित सामान बरामद किया।

पुलिस अधीक्षक नगर द्वितीय ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि बुधवार देर रात में सूचना मिली कि कौशांबी स्थित बैंड फिट कैफे एंड रेस्टोरेंट में हुक्का बार चल रहा है। कौशांबी थाना प्रभारी निरीक्षक महेंद्र सिंह को कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। उन्होंने अपनी टीम के साथ रेस्टोरेंट में छापेमारी की, तो उसमें हुक्का बार चलता मिला। उसे दीपक निवासी रेलवे रोड थाना सदर सोनीपत हरियाणा और महेश गैरोला निवासी गीतांजलि विहार खोड़ा चला रहे थे। दोनों को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। रेस्टोरेंट से तीन हुक्का, 10 हुक्का पाइप, चार स्टील प्लेट, 10 फ्लेवर्ड तंबाकू पैकेट, चार चिलम, 32 रंग-बिरंगे प्लास्टिक के सैक्शन पाइप, एक पैकेट प्लेवर्ड मोला सेज, एक हुक्का कोयला बरामद हुआ। उन्होंने बताया कि आरोपितों से पूछताछ की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here