सम्भल, उत्तर प्रदेशा, नगर संवाददाता: भीम आर्मी भारत एकता मिशन के जिलाध्यक्ष हाजी इस्तकार के नेतृत्व में कार्यकर्ता एकत्र होकर नई तहसील परिसर पहुंचे और संभल की टूटी सड़कों को बनवाने व जल समस्या से निजात दिलाने के लिए एक ज्ञापन उप जिलाधिकारी दीपेंद्र यादव को सौंपा। भीम आर्मी भारत एकता मिशन कार्यकर्ताओं ने संभल में टूटी सड़कों को बनवाने व जल समस्या को लेकर ज्ञापन सौंपकर कहा ग्राम नरोत्तम सराय में थाना नखासा से जो रास्ता चमन फार्मेसी फतेउल्लाह सराय को जाता है वह काफी पुराना रास्ता है जो काफी समय से ना बनवाने के कारण बुरी तरह से क्षतिग्रस्त है उसमें गहरे गड्ढे हो गए हैं तथा कई जगह पर नाले का पानी भरा रहता है जिससे आने जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है साथ ही नखासा थाना क्षेत्र से रूकुन्ददीन सराय तक क्षतिग्रस्त है जिससे एक 1 फीट गहरे गड्ढे हो गए हैं रास्ते में नालियों में पानी से जल भराव की स्थिति बनी रहती है जिस कारण वहां से निकलने में आसपास की जनता को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है उसी क्षेत्र में पानी की पाइप लाइन तो बिछाई गई लेकिन वहां पाइप लाइन में पानी नहीं छोड़ा जाता क्योंकि उस क्षेत्र में कहीं भी समर सेविल की व्यवस्था नहीं है जनता को पानी की समस्या है दोनों रास्ते का बनवा कर समस्या से निजात दिलाएं अगर समय रहते समस्या का समाधान नहीं किया गया तो भीम आर्मी भारत एकता मिशन के कार्यकर्ता आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे इस मौके पर हाजीरईस, विपिन कुमार, इफतेखार व अन्य कार्यकर्ता शामिल है।