गाजियाबाद, नगर संवाददाता: किसान समाधान दिवस में सम्मान निधि से जुड़ी समस्याओं का निस्तारण भी किया जाएगा। इससे किसानों को विभाग और जन सुविधा केंद्रों में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। एक से तीन अप्रैल तक प्रत्येक ब्लॉक के राजकीय बीज भंडारों पर किसान समाधान दिवस का आयोजन किया जाएगा। उप कृषि निदेशक वीरेंद्र कुमार ने बताया कि समाधान दिवस में किसानों से जुड़ी सभी समस्याएं सुनी जाएंगी। इसमें मुख्य रूप से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के आवेदनों में जो भी त्रुटियां हैं उन्हें ठीक किया जाएगा। जिन किसानों का आधार नंबर और नाम गलत होने के कारण प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ नहीं मिल पा रहा है। वह किसान अपने विकास खण्ड स्थित राजकीय कृषि बीज गोदाम पर अपने आधार कार्ड और बैंक खाते की छायाप्रति देकर ठीक करा सकेंगे। इसके अलावा जिन किसानों को योजना की कम से कम एक किस्त मिल चुकी है। लेकिन उनका आधार संख्या या नाम त्रुटिपूर्ण होने के कारण आगामी किस्त प्राप्त नहीं हो पा रही हैं। ऐसे किसान बैंक अभिलेख शिविर में उपस्थित बैक कर्मी से ठीक करा सकेंगे। उप कृषि निदेशक ने बताया कि यह समाधान दिवस मुख्य रूप से इनवेलिड आधार और आधार के अनुसार नाम सही कराने के लिए आयोजित किया जा रहा है। इससे किसानों को विभाग और जन सुविधा केंद्र पर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।