नई दिल्ली, नगर संवाददाता: शाहदरा थाना इलाके में एक बदमाश ताला-चाबी बनाने वाला बनकर बुजुर्ग महिला के घर से नकदी और गहने उड़ा ले गया। आरोपी के जाने के बाद पीड़ित परिवार ने जब अलमारी चेक किया तो चोरी का पता चला। पुलिस केस दर्ज कर जांच कर रही है।
पीड़िता 70 वर्षीय गुरमीत कौर शाहदरा के गोरख पार्क इलाके में रहती हैं। दोपहर करीब तीन बजे ताला चाबी बनाने वाला गली में घूम रहा था। उन्होंने अलमारी का ताला ठीक कराने के लिए उसे बुलाया। कुछ समय ताला ठीक करने के बाद उसने कहा कि कल आकर बनाऊंगा। इसके बाद वह चला गया। रात में जब उनका बेटा आया तो उसने अलमारी चेक की। इस दौरान पता चला कि अलमारी से दो सेट सोने के हार, चेन, कंगन, टीका, हीरे की अंगूठी समेत अन्य गहने और 20 हजार रुपये नकदी गायब है। पीड़िता के बयान पर पुलिस केस दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही है।