मोहिनी ने किया बुजुर्गों और मेधावी छात्रों को सम्मानित

नई दिल्ली, नगर संवाददाता: समुदाय भवन दिलशाद कालोनी में दिलशाद कालोनी सीनियर सिटीजन फोरम के फाउंडेशन डे का आयोजन किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय निगम पार्षद मोहिनी जीनवाल ने शिरकत की। इस अवसर पर दिलशाद कालोनी के 12वीं एवं 10वीं के प्रथम और द्वितीय आये छात्रों को क्रमशः 5000 एव 3000 रुपये राशी के चैक और शील्ड भेट की गई। जिन बुजुर्गों की शादी को 50 वर्ष हो गए है उन्हें चादर एव शील्ड से सम्मनित किया गया। और जो बुजुर्ग 75 वर्ष के हो गए है को शाल एव फूल माला से सम्मनित किया। समारोह में पहुचे सीनियर सिटीजन्स को संबोधित करते हुए मोहिनी जीनवाल ने कहा कि कालोनी के वरिष्ठ जनों के लिए कार्यालय और एक मनोरंजन केंद्र की व्यवस्था की गई हैं और उनकेलिए अलग से पेशाब घर और शौचालय का निर्माण कराया गया हैं ये सब मे अपने बुजुर्गो के आशीर्वाद से कर पाई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here