प्रदर्शनकारियों ने मनाया पगड़ी संभाल दिवस

गाजियाबाद, नगर संवाददाता: तीन कृषि कानूनों के विरोध में यूपी गेट पर चल रहे धरने के रंग रोजाना बदल रहे हैं। मंगलवार को प्रदर्शनकारियों ने पगड़ी संभाल दिवस मनाया और शहीद भगत सिंह को याद किया। इस मौके पर प्रदर्शनकारियों ने एक दूसरे को पगड़ी पहनाई। मंगलवार को धरनास्थल पर भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत पहुंचे और उन्होंने भी पगड़ी दिवस मनाया। वहीं प्रदर्शनकारियों ने नरेश टिकैत को पगड़ी पहनाई। गर्मी के कारण प्रदर्शनकारियों की घटती हुई संख्या के मद्देनजर धरनास्थल पर गर्मी से बचाव के लिए नए टेंट लगाने का काम शुरू कर दिया गया है।

धरनास्थल पर पहुंचे भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत ने कहा कि शहीदों के सम्मान में मंगलवार को पगड़ी दिवस मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह धरना पूरी तरह से किसानों के हित में है, इससे सियासत का कोई मतलब नहीं है। सरकार को किसानों के हित में सोचना चाहिए। धरने पर बैठे हुए 90 दिन हो गए हैं जल्द ही शतक पूरा होने वाला है। जब तक सरकार हमारी मांग नहीं मानती है तब तक हम धरनास्थलों पर जुटे रहेंगे। कई स्थानों पर प्रदर्शनकारियों द्वारा फसल जलाने की घटना पर उन्होंने कहा कि फसल का अनादर नहीं करना चाहिए, कुछ किसान गुस्से में ऐसा कर गए होंगे, आगे से ऐसी घटनाएं नहीं होनी चाहिए। वहीं बढ़ती हुई गर्मी के चलते प्रदर्शनकारियों की संख्या में लगातार गिरावट आ रही है। इसके चलते मंच के सामने पंडाल लगाने का काम शुरू हो गया है और तंबू भी लगाए जा रहे हैं। तंबू लगाने के लिए सामान धरना स्थल पर पहुंच चुका है।

जलियावाला बाग से आई मिट्टीः मंगलवार को कुछ महिलाएं पंजाब अमृतसर से धरनास्थल पर पहुंचीं और उन्होंने प्रदर्शनकारियों के नेताओं को जलियावाला बाग से लाई गई मिट्टी सौंपी। महिलाओं का कहना था कि इस लड़ाई में मिट्टी का विशेष महत्व रहेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here