लोनी, नगर संवाददाता: लोनी थाने की एसएलएफ वेदविहार कॉलोनी में चोरों ने एचडीएफसी बैंक कर्मी कीर्ति चंदन के घर से 3.50 लाख रुपये के गहने, एलईडी टीवी एवं चार गैस सिलेंडर चोरी कर लिया। कीर्ति चंदन ने बताया कि उनकी पत्नी मायके गई हुई हैं तथा वह सोनीपत बैंक की ब्रांच में तैनात हैं। जिसके चलते रात में वहीं रुक जाते हैं। जिसके चलते उनका घर बंद था। मंगलवार सुबह वह घर लौटे तो उन्हें घटना की जानकारी हुई। पीड़ित ने रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए डीएलएफ चैकी पर तहरीर दे दी है।