आकर्षक नंबरों की बोली के नतीजे आएंगे

नोएडा, नगर संवाददाता: यूपी 16सीवी सिरीज के आकर्षक और अति आकर्षक नंबरों की नीलामी के नतीजे बुधवार शाम छह बजे जारी होंगे। परिवहन विभाग की वेबसाइट पर नीलामी में हिस्सा लेने वाले लोग परिणाम देख सकते हैं। बचे नंबरों के लिए गुरुवार से फिर से ऑनलाइन पंजीकरण शुरू होंगे।

एआरटीओ प्रशासन एके पांडे ने बताया कि पहली बार की नीलामी के नतीजे बुधवार शाम को जारी होंगे। जिन लोगों ने बोली में हिस्सा लिया है और नंबर आवंटित हुआ है वे पूरा शुल्क ऑनलाइन जमा करके नंबर प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि इसके बाद बचे नंबरों के लिए तीन दिन पंजीकरण होंगे। इसके बाद अगले तीन दिन तक नंबरों की नीलामी प्रक्रिया के तहत बोली लगेगी और तीसरे दिन शाम को परिवहन विभाग की वेबसाइट पर नतीजे जारी किए जाएंगे। दूसरी बार की नीलामी से बचने वाले नंबर पहले आओ, पहले पाओ की तर्ज पर आवेदक बुक सकेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here