सोनीपत, नगर संवाददाता: जिले के थाना सिविल लाईन सोनीपत की पुलिस ने हत्या मामले में शामिल आरोपी सुनिल उर्फ सोनू उर्फ डाक्टर पुत्र बलवान निवासी पटेल नगर शहर सोनीपत को गिरफतार किया है।
राजवन्ती पत्नी रविदत निवासी पटेल नगर सोनीपत ने थाना सिविल लाईन सोनीपत में शिकायत दी थी कि मेरे पति रविदत की सोनू पुत्र बलवान निवासी पटेल नगर ने मारपीट कर हत्या कर दी है। इस घटना का उक्त राजवन्ती के कथनानुसार थाना सिविल लाईन में मामला दर्ज किया गया।
थाना सिविल लाईन पुलिस ने आरोपी सुनिल को गिरफतार कर लिया है। गिरफतार आरोपी ने पूछताछ में बताया कि आपसी कहासुनी की रंजिश को लेकर इस घटना को अन्जाम दिया था। गिरफतार आरोपी को न्यायालय में पेशकर एक दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है। मामले की विवेचना जारी है।