मानेसर, नगर संवाददाता: आइएमटी मानेसर और आसपास के क्षेत्र में सड़कों के किनारे एक बार फिर से ट्रक खड़े रहने लगे हैं। कोहरे के चलते हादसे होने का डर भी बढ़ गया है। दरअसल, यहां पर सड़कों किनारे बड़े ट्रक खड़े रहते हैं। उद्योगपतियों ने भी इसके लिए कई बार शिकायतें की हैं। आइएमटी के उद्योगपतियों का कहना है कि आइएमटी की कंपनियों में सामान लाने वाले बड़े ट्रक सामान खाली कर सड़कों किनारे ही खड़े हो जाते हैं।
आइएमटी के सभी औद्योगिक सेक्टरों में ऐसे ही ट्रक खड़े रहते हैं। कंपनियों में पार्किंग नहीं होने के कारण लोग सड़कों पर ही गाड़ियों को खड़ा करते हैं। आइएमटी के सेक्टर तीन में ट्रकों के लिए पार्किंग की व्यवस्था भी की गई हैं लेकिन ट्रक चालक यहां आने के बजाय सड़कों के किनारे ही ट्रक खड़े कर रहे हैं। कई बार सड़क किनारे खड़े ट्रकों से बड़े हादसे भी हो चुके हैं। दो माह पहले यह समस्या पुलिस की सख्ती से दूर हो गई थी मगर एक बार फिर से समस्या पैदा हो गई है। लोगों को भी परेशानी हो रही है।
आइएमटी मानेसर में सेक्टर तीन में ट्रक पार्किंग बनाई गई है। इसके बाद भी औद्योगिक क्षेत्र के साथ आसपास की सड़कों पर भी ट्राले खड़े रहते हैं। इसके अलावा एचएसआइआइडीसी कार्यालय के सामने सर्विस रोड, मारुति कंपनी की दिवारों के साथ, सेक्टर सात की सड़कों किनारे, गांव बास कुशला, गांव अलियर, गांव ढ़ाणा के साथ की सड़क पर गांव कांकरौला-भांगरौला की तरफ और सेक्टर आठ की सड़क, पटौदी रोड पर भी दोनों तरफ अवैध रूप से ट्रक खड़े रहते हैं।