सेक्टर-18 बाजार में वाहन उठाने का विरोध तेज

नोएडा, नगर संवाददाता: सेक्टर-18 बाजार में खड़े होने वाले वाहनों के खिलाफ प्राधिकरण और पार्किंग ठेकेदार के द्वारा की जाने वाली कार्रवाई को लेकर लोगों में विरोध बढ़ रहा है। इसको लेकर सोमवार को सेक्टर-18 मार्किट एसोसिएशन ने बैठक का आयोजन किया और इस कार्रवाई का विरोध किया।

सेक्टर 18 मार्किट एसोसिएशन के अध्यक्ष एसके जैन ने कहा कि बाजार में 25 जगह नो पार्किंग की गई है और अन्य स्थानों पर सरफेस पार्किंग चल रही है। पार्किंग ठेकेदार और प्राधिकरण के कर्मियों द्वारा यहां पर क्रेन से कार्रवाई करते हुए वाहन उठाए जाते हैं और बाजार में आने वाले लोगों के साथ उनका व्यवहार बहुत ही अभद्रतापूर्ण रहता है। इससे बाजार में आने वाले लोगों की संख्या घटने लगी है। उनकी मांग है कि यहां पर क्रेन से कार्रवाई नहीं की जाए और यदि कोई वाहन गलत खड़ा है तो वह उसका चालान काट दें।

इसके अलावा बाजार में क्योस्क लगाये जा रहे हैं और यह बड़ी संख्या में बन रहे हैं। इनके कारण भी अव्यवस्था बढ़ेगी। बैठक में तय हुआ कि यदि प्राधिकरण और पार्किंग ठेकेदार क्रेन से होने वाली कार्रवाई को बंद नहीं करते हैं तो सड़कों पर उतरकर विरोध करेंगे।

बैठक में मार्किट एसोसिएशन के वाइस प्रेसिडेंट कर्नल चंद्र प्रकाश, जनरल सेक्रेटरी कर्नल एस एस भसीन, एडवाइजर सुधीर सिंघल, ट्रेजरर एस के सिंघल और अन्य सदस्य शामिल रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here