ग्रेटर नोएडा, नगर संवाददाता: कश्मीरी युवक द्वारा एमबीए की छात्रा से छेड़छाड़ करने की मामले में नया खुलासा हुआ है। पुलिस की पड़ताल में पता चला है कि आरोपी ने छात्रा के अश्लील फोटो तैयार कर लिए थे। आरोपी ने कॉलेज गेट पर पहुंचकर छात्रा को अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी दी थी। इसी दौरान छात्रा की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
नॉलेज पार्क स्थित एक कॉलेज में पढ़ने वाली एमबीए की छात्रा ने तीन दिन पहले कश्मीरी युवक शाहिद हुसैन के खिलाफ छेड़छाड़ की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस की जांच में पता चला है कि आरोपी शाहिद हुसैन ने छात्रा के अश्लील फोटो तैयार कर लिए थे। लॉकडाउन में कश्मीर गई छात्रा से आरोपी ने मारपीट भी की थी। इसके चलते पीड़िता ने कश्मीर में भी आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसके बावजूद आरोपी छात्रा का पीछा करते हुए ग्रेटर नोएडा तक पहुंच गया। आरोपी ने कॉलेज गेट पर पहुंचकर छात्रा को फोटो वायरल करने की धमकी दी थी। इसके चलते पीड़िता ने पुलिस को शिकायत दी थी। पुलिस ने मामले में सख्ती दिखाते हुए आरोपी को तुरंत गिरफ्तार कर लिया था।