प्रॉपर्टी डीलर का शव फंदे पर लटका मिला

गाजियाबाद, नगर संवाददाता: इंदिरापुरम थाना क्षेत्र में सोमवार को शिप्रा सनसिटी में आत्महत्या का एक मामला सामने आया है। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेज दिया है।

शिप्रा सनसिटी स्थित एक फ्लैट में रहने वाले प्रॉपर्टी डीलर रवि कुमार सिंह (55) का शव सोमवार सुबह शिप्रा सनसिटी के रॉयल टावर मार्केट स्थित उनके कार्यालय में पंखे पर रस्सी के फंदे में लटका मिला। रवि शिप्रा सनसिटी स्थित एक फ्लैट में किराए अपनी पत्नी, बेटी और बेटे के साथ रहते थे। पुलिस ने बताया कि रवि कुमार सिंह रविवार रात अपनी पत्नी के साथ पार्क में टहल कर घर गए थे। इस दौरान सुबह पत्नी ने उठकर देखा तो वह घर पर नही थे। मोबाइल पर फोन किया तो वह घर पर मिला। जिसके बाद परिजन रॉयल टावर मार्केट स्थित उनके कार्यालय पर पहुंचे। जहां उनका शव पंखे से लटका हुआ मिला। इस दौरान पुलिस को शव के पास से एक सुसाइड नोट मिला है। जिसमें सुसाइड करने की बात लिखी गई है। पुलिस की जांच में सामने आया है कि रवि का विवाद से जुड़े एक मामले में कोर्ट का फैसला आया था। जिसके बाद से वे आहत थे।

वहीं, रामप्रस्था के प्लैटिनम ग्रीन टावर में सोमवार को 17वीं मंजिल स्थित एक फ्लैट में काम करने वाली एक घरेलू साहियका का संदिग्ध परिस्थितयों में फ्लैट के बाथरूम में शव मिला है। पुलिस ने युवती की पहचान सीमा तारके (18) निवासी सुंदरगढ़ ओडिशा के रूप में किया है। युवती प्लेसमेंट सर्विस देने वाली कंपनी के जरिये काम करने आई थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल कर फ्लैट मालिक सहित उनके परिजनों से पूछताछ की है। वहीं मौके पर पहुंची फॉरेंसिक टीम ने भी जांच कर नमूने लिए हैं। इस दौरान पुलिस की शुरूआती जांच में युवती के गले पर निशान भी मिला है। एसपी ट्रांस हिंडन ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस जांच कर रही है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारण का पता चलेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here