फिरोजाबाद, नगर संवाददाता: शिकोहाबाद थाना क्षेत्र में 16 फरवरी की शाम को एक युवक की झगड़े के दौरान चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने हत्या के आरोप में फरार चल रहे चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से कारतूस और चाकू भी बरामद किए हैं। इन सभी पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की ओर से 15-15 हजार का इनाम भी घोषित किया गया था।
शिकोहाबाद थाना क्षेत्र के नौशेहरा गांव निवासी प्रेमचंद की 16 फरवरी की शाम को रास्ते के विवाद में हुए झगड़े के बाद चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में मृतक प्रेमचंद के भाई अनिल कुमार ने 5 लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई थी जो उसी के गांव के हैं. आरोपियों में गांव नौशहरा निवासी केसरी और उनके तीन बेटे, एक अज्ञात व्यक्ति शामिल था। आरोपियों के फरार होने के बाद एसएसपी की तरफ से सभी आरोपियों पर 15-15 हजार का इनाम घोषित किया गया था। एसपी देहात राजेश कुमार ने रविवार को शिकोहाबाद कोतवाली में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि घटना के चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिनमें केसरी खुद और उनके बेटे राम अवतार, धर्मवीर और अवधेश शामिल हैं। इन सभी को जेल भेजा जा रहा है। आरोपियों कब्जे से असलहा कारतूस के अलावा चाकू भी बरामद हुआ है। यह सभी इनामी बदमाश हैं।