आशियाना मिलते ही गरीबों के खिल उठे चेहरे

फतेहपुर, नगर संवाददाता: शहरी गरीबों को आवास उपलब्ध कराने के लिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की योजना के तहत रविवार को विकास भवन स्थित सभागार में जिला नगरीय विकास अभिकरण डूडा द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के लाभार्थियों को भवन की चाबी व स्वीकृति पत्र वितरण कार्यक्रम किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय ग्रामीण राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति व विशिष्ट अतिथि के रूप में खागा विधायक कृष्णा पासवान द्वारा 25 पात्रों को आवास की चाबी व प्रथम किस्त व द्वितीय किस्त पाने वाले 25 पात्रों को स्वीकृति प्रमाण पत्र वितरित किये गये। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा कि प्रधानमंत्री बनने के पश्चात नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा सबका साथ सबका विकास की नीति पर चलते हुए सभी आवासविहीन गरीबों को आवास की सुविधा उपलब्ध कराने का बीड़ा उठाया गया है। सरकार की योजना से गरीबों को लभांवित कराया का रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार की उज्जवला योजना, विद्युतीकरण योजना, पेंशन, बीमा आयुष्मान भारत जैसी योजना से समाज के कमजोर वर्ग को लाभ लाभान्वित कराया जा रहा है। साथ ही कहा कि सरकार की मंशा हर पात्र तक योजनाओं का लाभ दिलाया जाना सुनिश्चित किया जा रहा है। इस मौके पर परियोजना निर्देशक अजय शुक्ला, भाजपा जिलाध्यक्ष आशीष मिश्रा, अखिलेश द्विवेदी, अपर्णा सिंह गौतम, कुलदीप भदौरिया आदि मौजूद रहें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here