कार की टक्कर से साईकिल सवार मजदुर घायल

सम्भल, नगर संवाददाता: साईकिल से भटटे पर मजुदरी करने जा रहे मजदुर को कार ने जोर दार टक्कर मार कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया सुचना पर पहुची 112 एम्बुलेनस ने घायल को उपचार हेतू जिला अस्पताल मे भर्ती कराया घायल की हालत गम्भीर होने पर हायॅर सेन्टर को रैफर करर दिया जबकि चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया पुलिस कार चालक को तलाश मे जुटी है।

थाना नखासा क्षेत्र के रसुलपुर सराय निवासी विश्वनाथ पुत्र सतीश हसनुपर रोड पर स्थित ईट भटटे पर मजदुरी करता है।रोज की तरह आज भी विश्वनाथ साईकिल पर सवार होकर भटटे पर मजदुरी करने जा रहा था जैसे ही मजदुर अकबर ईट भटटे के पास पहुचा और भटटे की ओर मूडा सामने से आ रही अज्ञात कार ने साईकिल सवार मजदुर को जोर दार टक्कर मारकर घायल कर दिया हादसे मे बाद कार चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया सुचना पर पहुची एम्बुलेन्स ने घायल मजदुर को उपचार हेतू जिला अस्पताल मे भर्ती कराया सुचना परिजनो भी अस्पताल पहुच गये चिकित्सको ने घायल की हालत गम्भीर देखते हुए हायॅर सेन्टर को रैफरर कर दिया पुलिस चालक की तलाश मे जुटी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here