ऑनलाइन होगा ट्रांस्क्रिप्ट के लिए आवेदन

नई दिल्ली, नगर संवाददाता: दिल्ली विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग ने अब ट्रांस्क्रिप्ट को लेकर ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिए हैं। इससे पहले छात्र को डीयू में जाकर आवेदन करना होता था। डीयू के डीन एग्जामिनेशन प्रो. डीएस रावत ने बताया कि जो छात्र विदेशी विश्वविद्यालयों में दाखिला लेते थे उनको ट्रांस्क्रिप्ट की आवश्यकता होती थी। इस तरह डीयू ने ट्रांसक्रिप्ट (सीलबंद मार्कशीट) जारी करने की प्रक्रिया में बड़ा बदलाव किया है। 22 फरवरी से छात्र पोर्टल से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

प्रो. रावत ने बताया कि विदेश में पढ़ाई या नौकरी करने वाले छात्रों को समय से ट्रांस्क्रिप्ट के लिए काफी परेशानी होती थी। इसमें समय भी लग जाता था। इस बीच कुछ बिचैलिये छात्रों से मनमाना पैसा वसूलते थे। लेकिन डीयू ने पारदर्शिता के लिए यह तय किया है कि एक छात्र एक आईपी एड्रेस से महीने में केवल दो बार आवेदन कर सकता है। दो बार की छूट इसलिए है कि यदि किसी छात्र से एक बार कुछ गलती हो जाती है उसे दोबारा आवेदन का मौका मिलेगा। ज्ञात हो कि डीयू ने ट्रांस्क्रिप्ट की फीस में कोई बदलाव नहीं किया है। इसकी फीस 100 डॉलर है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here