पेट्रोल डीजलव गैस के बढते दामो के विरोध प्रदर्शनन कर सौपा ज्ञापन

सम्भल, नगर संवाददाता: नगर सुधार कमेटी के कार्यकर्ता एकत्र होकर नई तहसील परिसर पहुंचे आई एम आई एम के प्रभारी प्रत्याशी मुशीर तरीन के नेतृत्व में एक ज्ञापन उप जिलाधिकारी दीपेंद्र यादव को सौंप कर तेल व घरेलू गैस की बढ़ती कीमतों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा नगर सुधार कमेटी के कार्यकर्ताओ ने कहा कि देश में पेट्रोल डीजल के बढ़ती कीमतों से जनता परेशान है गरीब व्यक्ति तथा किसान एवं रसोई का बजट बिगड़ गया तथा भारी मार पड़ रही है कोरोना वायरस से जनता का कमाई का जरिया बिगड गया है तथा जीविका का अभाव है बेरोजगारी चरम सीमा पर है किसान खेतों में सिंचाई करने मैं कतरा रहा है फसलों का नष्ट होना संभव है मध्यमवर्ग दो पहिया वाहन चलाता है बढ़ती महंगाई देख कर दो पहिया वाहन घर पर खड़ा करने पर मजबूर हैं जनता पर उपकार करें और दाम बढ़ोतरी वापस ले इस मौके पर मोहसीन अली, महावीर, सफद अली, कैलाश सिह, गजराज सिह, स0 असलम, मोअज्जम खा मुशीर तरीन, भुरा अल्वी आदि शामिल रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here