सोनीपत, नगर संवाददाता: जिले के थाना कुण्डली की पुलिस ने कार लूटने की घटना में शामिल आरोपी साहिल पुत्र काला निवासी सोनिया विहार दिल्ली को गिरफतार किया है।
चेतन पुत्र जयपाल सिंह निवासी होलम्बी खुर्द दिल्ली हाल सन साईन काउन्टी कुण्डली ने थाना कुण्डली में शिकायत दी थी कि तीन अनजान युवक टीडीआई किंगसबरी कुण्डली की सीमा से मेरी इन्डेवर कार एचआर 14पी-0011 को छीनकर ले गये है।
अनुसंधान पुलिस ने आरोपियों की खोजबीन करते हुये घटना में शामिल आरोपियों दीपक व सागर को पहले ही गिरफतार कर पुलिस रिमाण्ड पर लिया था। रिमाण्ड के दौरान लूटी गई इन्डेवर गाड़ी व मोबाइल को बरामद कर गिरफतार आरोपियों को जेल भेज दिया गया था।
घटना में शामिल आरोपी साहिल पुत्र काला निवासी सोनिया विहार दिल्ली को गिरफतार कर तीन दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है।