दक्षिण निगम में उठा बुजुर्ग महिला-पुरुषों की एक हजार रुपये पेंशन का मुद्दा

नई दिल्ली, नगर संवाददाता: दक्षिण दिल्ली नगर निगम स्थायी समिति की बैठक में बुजुर्ग महिलाए और पुरुषों को मिलने वाली एक-एक हजार रुपये की पेंशन का मुद्दा छाया रहा। बुजुर्गों को दिसंबर 2019 से पेंशन नहीं मिल रही है और उनका घर का चूल्ला भी जलना मुश्किल हो रहा है। बुजुर्ग महिलाओं के इस दर्द को उजागर करते हुए महिला पार्षद और समिति की सदस्य रेखा चैहान ने अधिकारियों से जवाब मांगा तो कोई भी अधिकारी सही जवाब नहीं दे सके। इस पर निगमायुक्त ज्ञानेश भारती ने कहा कि एक माह की पेंशन बुजुर्गों को जारी की जाएगी।

स्थायी समिति के चेयरमैन राजदत्त गहलोत की अध्यक्षता में शुरू हुई बैठक में समिति के सदस्य पार्षद वेदपाल ने कहा कि हाउस टैक्स को लेकर दुकानदारों को दक्षिण निगम सीलिंग के नोटिस भेज रहा है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में दुकानदारों का कारोबार पूरी तरह चैपट हो गया है। अब भी दुकानों में ग्राहक नहीं आ रहे हैं। दुकानदारों की कमाई बंद है और इधर उन्हें लाखों रुपये के हाउस टैक्स जमा कराने संबंधी नोटिस भेजे जा रहे हैं। उन्होंने चेयरमैन से कहा कि कम से कम दुकानें तो सील न की जाएं। हाउस टैक्स के लिए उन्हें किश्ते बांध दी जाएं, ताकि उन पर एक साथ बोझ न पड़े। इसके बाद रेखा चैहान ने कहा कि दिसंबर 2019 से बुजुर्ग महिला तथा पुरुषों को एक-एक हजार रुपये की पेंशन नहीं मिली है, जबकि निगम में करोड़ों के कार्य चल रहे हैं।

पेंशन को लेकर निगम के एक अधिकारी ने कहा कि सितंबर से दिल्ली सरकार की तरफ से मिलने वाली ट्रांसफर ड्यूटी का पैसा और पार्किंग से पैसा नहीं मिला है। दक्षिण निगम फिलहाल आवश्यक कार्य दवाई, वेतन तथा अन्य कार्य में ही पैसा जारी कर रहा है। पेंशन के लिए करीब चार करोड़ रुपये बनता है। इस पर निगमायुक्त ज्ञानेश भारती ने अधिकारी से कहा कि फिलहाल एक माह की पेंशन जारी कर दी जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here