दुकान का दरवाजा तोड़कर लाखों की चोरी

साहिबाबाद, नगर संवाददाता: चोरों ने शनिवार रात शालीमार गार्डन एक्सटेंशन-एक स्थित दुकान का दरवाजा तोड़कर लाखों रुपये का माल पार कर दिया। घटना पड़ोस में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पीड़ित दुकानदार ने साहिबाबाद थाने में शिकायत दी है।

शालीमार गार्डन एक्सटेंशन-एक में दीपक मिश्र की राशि इंटरप्राइजेज नाम से ई-रिक्शा का सामान बेचने की दुकान है। शनिवार शाम करीब साढ़े सात बजे वह दुकान बंदकर के घर चले गए। रविवार सुबह करीब सात बजे वह दुकान खोलने पहुंचे, तो उनकी दुकान का दरवाजा कटा था। अंदर जाकर देखा तो सामान बिखरा पड़ा था। अंदर रखी करीब 80 बैटरी, आठ मोटर और अन्य सामान गायब था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू की। पीड़ित ने शालीमार गार्डन और साहिबाबाद थाने में शिकायत दी। थाना प्रभारी निरीक्षक विष्णु कौशिक ने बताया कि मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

दीपक मिश्र ने बताया कि दरवाजा लोहे का था। चोरों ने उसे कटर से काटा है। दुकान में आठ सीसीटीवी कैमरे लगे थे। चोर सीसीटीवी कैमरे और डीवीआर भी चुरा ले गए हैं। पड़ोस के फ्लैट में लगे एक सीसीटीवी कैमरे में चोरों की फुटेज कैद हुई है। उसमें दिख रहा है कि चार-पांच चोर रात ढाई बजे ईको वैन से आए। उसमें ही चोरी का सामान लेकर गए हैं। उन्होंने फुटेज पुलिस को दी हैं। पुलिस उसकी जांच कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here