मंगोलपुरी हत्याकांड: भीड़ ने आरोपी के घर में की तोड़फोड़

नई दिल्ली, नगर संवाददाता: मंगोलपुरी इलाके में युवक रिंकू की हत्या से नाराज भीड़ ने शुक्रवार को आरोपियों के घर पर पथराव व तोड़फोड़ की। हालांकि पथराव से पहले ही आरोपियों के परिजन घर छोड़कर जा चुके थे। पुलिस बल ने भीड़ को काबू में किया। उधर, मृतक के परिजनों ने पुलिस आयुक्त को पत्र लिखकर सुरक्षा की गुहार लगाई है।

जानकारी के अनुसार, रिंकू हत्याकांड के बाद से मंगोलपुरी के ब्लॉक समेत पूरे इलाके में तनाव है। शुक्रवार को करीब 300 लोगों ने जमा होकर के ब्लॉक स्थित आरोपियों के घर पर पथराव करना शुरू कर दिया। आरोपियों के परिजन बुधवार को ही घर छोड़कर जा चुके थे, जिससे इस पथराव में किसी को चोट नहीं आई। इस हमले में घर के शीशे आदि टूट गए। भीड़ ने आरोपियों के एक रिश्तेदार के घर पर भी पथराव किया। सुरक्षाबलों ने जल्द ही आक्रोशित भीड़ को काबू में कर लिया।

बता दें, बुधवार रात को जन्मदिन की पार्टी के दौरान आरोपी जाहिद का सचिन नाम के युवक से झगड़ा हो गया था। रिंकू ने बीच-बचाव किया तो जाहिद उससे भी विवाद कर बैठा। यह विवाद इतना बढ़ा कि कुछ ही देर बाद आरोपियों ने रिंकू के घर पर हमला कर दिया। हमलावरों ने रिंकू को चाकू मार दिया। इस दौरान बचाने आए भाई मनु शर्मा और दोस्त आकाश को भी घायल कर दिया। बाद में इलाज के दौरान रिंकू की मौत हो गई थी।

पांचवां आरोपी भी गिरफ्तार
मंगोलपुरी पुलिस ने रिंकू हत्याकांड के पांचवें आरोपी ताजुद्दीन को भी शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। ताजुद्दीन होमगार्ड है और मंगोलपुरी थाने में ही तैनात है। इससे पहले पुलिस ने जाहिद, मेहताब, दानिश और इस्लाम को गुरुवार को ही दबोच लिया था। आरोपी ताजुद्दीन के परिजनों का कहना कि ताजुद्दीन का नाम न तो एफआईआर में है और न ही रिंकू ने मरने से पहले उसका नाम लिया था। परिजनों के अनुसार, घटना के वक्त ताजुद्दीन घर पर भोजन कर रहा था और फिर वहां से सीधे अस्पताल पहुंचा था।

संयम बरतने की अपील
हत्या के बाद तनाव को देखते हुए इलाके में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। संयुक्त पुलिस आयुक्त ओपी मिश्रा ने भी शुक्रवार को इलाके का दौरा कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने स्थानीय लोगों से शांति एवं संयम बरतने की अपील की। इलाके में सुरक्षा व्यवस्था को कड़ी करने के लिए बीएसएफ की टुकड़ी भी तैनात की गई है।

मृतक के परिजनों ने सुरक्षा मांगी
मृतक रिंकू के भाई मनु शर्मा ने परिवार की सुरक्षा की चिंता जताई है। मनु ने पुलिस आयुक्त को पत्र लिखकर बॉडीगार्ड दिए जाने की मांग की है।

सिंघु-टीकरी बॉर्डर से सुरक्षाबल भेजे गए
मंगोलपुरी में तनाव को देखते हुए सिंघु बॉर्डर और टीकरी बॉर्डर पर तैनात अर्धसैनिक बलों को तुरंत वहां के लिए रवाना किया गया। पुलिस को जब सुबह आरोपियों के घरों पर पथराव की सूचना मिली तब पर्याप्त बल इलाके में मौजूद नहीं था। बाद में अर्धसैनिक बलों और पुलिस की तीन कंपनी तैनात की गई। साथ ही दंगा निरोधक वाहन बज्र को भी तैनात किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here