अलीगढ़, नगर संवाददाता: जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव तूलिका बन्धु ने यह जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार गभाना तहसील परिसर में 19 फरवरी को अपरान्ह 03ः30 बजे से तहसील एवं बार पदाधिकारियों के सहयोग से जनसामान्य को यौन अपराधों से बालकों के संरक्षण अधिनियम 2012, पोक्सो एक्ट विषयक जागरूक करने के लिए पराविधिक स्वयंसेवकों द्वारा विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने समस्त क्षेत्रीय नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि वह इस विधिक जागरूकता शिविर में अधिकाधिक संख्या में प्रतिभाग कर अपने विधिक अधिकारों के प्रति जागरूक हों।