भाजपा ने बजट को व्यावहारिक, अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने वाला बताया

नई दिल्ली, नगर संवाददाता: राज्यसभा में भाजपा ने शुक्रवार को आम बजट का बचाव करते हुए उसे व्यावहारिक बताया और कहा कि यह गरीबों व बेरोजगारों को राहत प्रदान करने वाला है तथा अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने व वित्तीय सुधारों के लक्ष्य पर केंद्रित है। उच्च सदन में बजट पर चर्चा में हिस्सा लेते हुए भाजपा सदस्यों ने कहा कि आम बजट में समाज के सभी वर्गों का ख्याल रखा गया है और स्वास्थ्य क्षेत्र को मजबूत करने के लिए आवश्यक कोष उपलब्ध कराया गया है। सत्तारूढ़ पार्टी के भूपेंद्र यादव ने कहा कि कोविड-19 के कारण लगाए गए लॉकडाउन में सरकार ने गरीबों की हरसंभव मदद की और कोविड काल के बाद स्वास्थ्य का क्षेत्र और अहम हो गया है। उन्होंने कहा, ‘‘आंकड़े साफ हैं कि सरकार ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में बजट को बढ़ाया है। इसमें 137 फीसदी की वृद्धि की गई। बजट में केवल इलाज पर ही नहीं, बल्कि इससे संबंधित अन्य क्षेत्रों जैसे रोकथाम आदि पर भी ध्यान दिया गया है।’’ यादव ने कहा कि कृषि कानून किसानों के लिए ‘‘नई उम्मीद’’ हैं और सरकार खुले मन से इनके बारे में चर्चा करने को तैयार है। भाजपा के सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, ‘‘कृषि में 30,000 करोड़ से 40,000 करोड़ रुपये तक बजट बढ़ाया गया है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से लेकर कई योजनाएं किसानों के लिए मोदी सरकार ने चलाई हैं।’’ पार्टी सदस्य राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी की पृष्ठभूमि में यह ऐतिहासिक बजट है और इसमें विकास के अलावा रोजगार के मौकों के सृजन पर बल दिया गया है। उन्होंने कहा, ‘‘कोरोना वायरस के कारण हुए भारी नुकसान के बाद यह बजट इस प्रकार तैयार किया गया है, जिससे अर्थव्यवस्था में वृद्धि होगी वहीं रोजगार के अवसर पैदा होंगे।’’ कोरोना काल में सरकार द्वारा उठाए गए कदमों का जिक्र करते हुए चंद्रशेखर ने कहा कि इस दौरान देश में सबसे अधिक प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) आया और विदेशी मुद्रा भंडार अपने उच्च स्तर पर पहुंच गया। उन्होंने कहा कि यह एक पारदर्शी बजट है जिसमें अन्य चीजों के अलावा बुनियादी ढांचा क्षेत्र में खास जोर दिया गया है। भाजपा के ही जीवीएल नरसिंह राव ने कहा कि सरकार गरीबों के लिए प्रतिबद्ध है और देश के विभिन्न क्षेत्रों में तेजी से विकास हो रहा है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में सरकार ने उल्लेखनीय काम किया जिसका असर साफ दिखा। उन्हीं की पार्टी के सैयद जफर इस्लाम ने बजट के विभिन्न प्रावधानों की चर्चा करते हुए कहा कि राजस्व घाटे के लिहाज से भारत वैश्विक स्तर पर बेहतर स्थिति में है। उन्होंने कहा कि सरकार ने बजट में विभिन्न आंकड़ों को पारदर्शी बना दिया है। भाजपा के ही महेश पोद्दार ने कहा कि देश ही नहीं विदेशों में भी इस बजट की सराहना हुयी है और बजटीय प्रावधानों से देश की तेजी से प्रगति हो सकेगी। पार्टी सदस्य विवेक ठाकुर ने भी बजट का स्वागत किया और कहा कि इससे विभिन्न क्षेत्रों में विकास का रास्ता प्रशस्त होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here