तीन लाख में गाड़ी का सौदा कर डकार गया 45 हजार

गाजियाबाद, नगर संवाददाता: वरिष्ठ संवाददाता। एक गाड़ी का सौदा होने के बाद बयाना लेकर 45 हजार रुपये डकार जाने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित ने गाड़ी मालिक के खिलाफ कविनगर कोतवाली पुलिस में अमानत में खयानत की धारा में रिपोर्ट लिखाई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

नेहरु नगर में रहने वाले पीड़ित नितिन यादव ने पुलिस में शिकायत दी है। इसमें बाया है कि आरोपी गाड़ी मालिक दीपक कुमार के साथ उनकी पुरानी जान पहचान है। पिछले साल 17 फरवरी को आरोपी से उनकी मुलाकात कचहरी में हुई। उस समय आरोपी ने अपनी कार बेचने की बात की तो उन्होंने उस गाड़ी का तीन लाख रुपये में सौदा कर लिया और एक लाख 65 हजार रुपये बयाना ले लिया। बावजूद इसके जब काफी समय तक उसने गाड़ी नहीं दी तो उन्होंने तगादा शुरू किया। तब आरोपी ने गाड़ी बेचने से मना करते हुए एनईएफटी के जरिए एक लाख 20 हजार रुपये उन्हें वापस कर दिया। बाकी 45 हजार रुपये के लिए कहा कि वह खर्च हो गए हैं। पीड़ित ने बताया कि वह इन 45 हजार रुपयों के लिए तब से आरोपी के चक्कर काट रहा है। वह ना तो पैसे वापसकर रहा है और ना ही फोन उठा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here